इंग्लैंड की टीम 2017 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। 23 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइनल में उसका मुकाबले भारत-ऑस्ट्रेलिया के विजेता से होगा।BCCI ने नहीं मानी शास्त्री की ये बड़ी बात, द्रविड़ बन सकते हैं टीम इंडिया सलाहकार…
हालांकि, दूसरे सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की मुसीबतें बढ़ चुकी हैं, जबकि मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम के लिए ये किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है। आईसीसी वन-डे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग का भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कंधे की चोट से परेशान हैं, जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट के कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले सकी हैं। हालांकि, ये रिपोर्ट मिली है कि वो फिजियो के साथ निजी अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं और नॉकआउट मैच में खेलने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। लेनिंग ने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत नहीं की।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का प्रदर्शन भारत के लिए मुसीबत बन सकता है
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जेस जोनासेन ने कहा, ‘लेनिंग फिजियो के साथ अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि वो सेमीफाइनल में खेलेंगी या नहीं। उनके खेलने पर फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा।’
लेनिंग ने मौजूदा टूर्नामेंट में 5 पारियों में 328 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 152 रन रहा। याद हो कि लीग चरण के मैच में मेग लेनिंग ने भारत के खिलाफ नाबाद 76 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट की विशाल जीत दिलाई थी। भारत के 226/7 के जवाब में लेनिंग ने एलिसा पेरी (60*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 124 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को 29 गेंदे शेष रहते 8 विकेट से जीत दिलाई थी। इससे साबित होता है कि उनकी फिटनेस टीम के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं। जोनासेन ने कहा, ‘लेनिंग विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर किसी कारण से ही काबिज हैं। ऐसे खिलाड़ी की वापसी से टीम में विश्वास बढ़ता है। अगर वो वापसी करने में सफल होती हैं तो निश्चित ही टीम को बहुत खुशी होगी।’
वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी ईकाई मिताली राज के इर्दगिर्द घूमेगी। राज और झूलन गोस्वामी का अनुभव भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में महत्वपूर्ण साबित होगा। भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया को मात देकर दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।