2019 लोक सभा चुनाव में पार्टी का परचम लहराने के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जिला कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को जगह दी है तो कुछ को पुरानी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों में विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने जिला कार्यकारिणी की नई सूची जारी कर दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव की तरफ से जारी नई सूची में प्रहलाद यादव को जिलाध्यक्ष, जवाहर लाल मौर्य को जिला महासचिव बनाया गया है। राजमन यादव को जिला उपाध्यक्ष से सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दयानंद विद्रोही और रामनाथ यादव को उपाध्यक्ष तो मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू को मीडिया प्रभारी के साथ-साथ सचिव पद का भी दायित्व सौंपा गया है। मिर्जा कदीर बेग, पंकज शाही, अशोक यादव, श्याम देव निषाद को जिला उपाध्यक्ष, सत्येंद्र गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, राघवेंद्र तिवारी राजू , जयराम यादव, गिरधारी सिंह सैंथवार, जयप्रकाश यादव, रामअवतार विश्वकर्मा, रामबचन यादव, फसीरुद्दीन उर्फ पप्पू चौधरी, मनमोहन यादव, शक्ति सिंह, श्याम मिलन यादव, देवेन्द्र भूषण निषाद, रमेश यादव, ओम प्रकाश, खरभान यादव को जिला सचिव नामित किया गया है। इन्हें बनाया गया कार्यकारिणी सदस्य
राजेश सिंह सैंथवार, कैलाश राजभर, फूलचंद विश्वकर्मा, झीनक पाल, रमाशकर प्रजापति, पन्नेलाल यादव पहलवान, अर्जुन मौर्या, सूर्यभान शर्मा, पतासी देवी गौड़, मीना गुप्ता, जानकी देवी, रामजीत यादव, नावेद मलिक अहमद, अवधेश पाडेय, अली हुसैन मैना भाई, रामनरायण यादव, दीनानाथ आजाद, अलबेला यादव, रामलखन गौड़, छोटे लाल राजभर, नन्दलाल कन्नौजिया, रत्नेश यादव, सुरेन्द्र यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।