तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सोमवार को दिल्ली पहुंच रही हैं. वह एनसीपी नेता शरद पवार से उनके आवास पर मिलेंगी. घटनाएं जिस तरह से स्वरूप ले रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि साल 2019 में तीसरे मोर्चे की नेता ममता बनर्जी हो सकती हैं.
कुछ दिनों पहले ही तेलंगाना के सीएम और टीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से मिले हैं. ऐेसे संकेत हैं कि दोनों के बीच एक गैर कांग्रेसी, गैर बीजेपी ‘संयुक्त मोर्चा’ बनाने पर बातचीत हुई है. ममता बनर्जी के लगातार आ रहे ट्वीट से यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे खुद को ऐसी नेता के रूप में प्रोजेक्ट कर रही हैं जिसकी सभी दलों तक पहुंच है.
मायावती ने जब यह घोषणा की कि यूपी में राज्यसभा चुनाव में बसपा कैंडिडेट की हार से सपा-बसपा गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तो ममता ने ट्वीट किया, ‘हम देश के इस मिशन में पूरी तरह से उनके और अखिलेश के साथ हैं.’ उसी दिन ममता बनर्जी ने एनडीए से बाहर जाने के चंद्रबाबू नायडू के कदम का समर्थन किया.
अररिया में लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी कैंडिडेट की जीत पर ममता ने ट्वीट किया था, ‘अररिया और जहानाबाद में जीत के लिए लालू प्रसादी जी को बधाई. यह एक बड़ी जीत है.’
लोकसभा में ममता बनर्जी की टीएमसी के 34 सांसद हैं और बीजेपी, कांग्रेस, अन्नाद्रमुक के बाद उनकी पार्टी का ही स्थान है. इसलिए विपक्ष के नेता बनने की उनकी दावेदारी मजबूत होती है. अन्नाद्रमुक बीजेपी की तरफ झुका दिख रहा है, इसलिए टीएमसी संसद में सबसे बड़े गैर कांग्रेसी दलों में शामिल हो गया है. पार्टी के अब राज्यसभा में भी 12 सदस्य हो गए हैं. हाल के राज्यसभा चुनाव में पार्टी के चार कैंडिडेट विजयी हुए हैं और इसके सहयोग से ही कांग्रेस कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी को जीत मिली है.
पश्चिम बंगाल में भी पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है. राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा में टीएमसी के 213 सदस्य हैं.