शंघाई। इंटरनेशनल डाटा कॉपोर्रेशन (आईडीसी) का कहना है कि चीन रोबोटिक्स और इससे संबंधित सेवाओं पर 2020 तक करीब 59.4 अरब डॉलर खर्च करेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार में माहिर अमेरिका की बाजार अनुसंधान, विश्लेषण और सलाहकार फर्म आईडीसी ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।
आईडीसी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते रोबोटिक्स बाजार के रूप में चीन 2020 में विश्व भर में रोबोटिक्स पर खर्च किए जाने वाले 30 प्रतिशत से अधिक का जिम्मेदार होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, विनिर्माण का चीन के रोबोटिक्स पर खर्च पर हावी होना जारी है। आईडीसी वल्र्डवाइड रोबोटिक्स और एशिया पैसिफिक मैन्यूफैक्चरिंग के अनुसंधान निदेशक झैंग जिंगबिंग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “चीन विश्व स्तर पर रोबोटिक्स को अपनाने का नेतृत्व कर रहा है।”