2021 में रिलीज होने वाली हैं ये biopic फिल्में, ये एक्टर भी नज़र आयेंगे इनमें #tosnews
इन दिनों बाॅलीवुड में biopic फिल्मों का ट्रेंड सा चल पड़ा है। हर महीने एक न एक biopic फिल्म जरुर रिलीज होती है। वहीं अब साल 2021 में कई सारी बायोपिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं किन मशहूर हस्तियों की biopic फिल्म इस साल देखने को मिलेगी। #tosnews
दिवंगत पाॅलिटीशियन जय ललिता की बायोपिक’थलाइवी’ (thalaivi) #tosnews
दिवंगत पाॅलिटीशियन जय ललिता के जीवन पर आधारित फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत उनके रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अभिनेत्री बनने से लेकर राजनेता बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। ये फिल्म इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि कंगना को इस फिल्म के लिए काॅस्मेटिक सर्जरी करवानी पड़ी थी। #tosnews
रणवीर सिंह (ranveer singh) की फिल्म ‘83’ #tosnews
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘83’ भी इसी साल 4 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अंगद बेदी व हार्डी संधू जैसे कई कलाकार अभिनय करते दिखेंगे पर ये फिल्म सन 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित होगी। मालूम हो फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर खुद निभाएंगे। #tosnews
आलिया भट्ट (alia bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बायोपिक फिल्म #tosnews
इस साल 30 जुलाई को आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होगी। बता दें ये फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई के जीवन से प्रेरित है। आलिया फिल्म में गंगूबाई के रोल में दिखेंगी। फिल्म के कई पोस्टर व ट्रेलर भी जारी किए जा चुके हैं। फिल्ममेकर्स को ट्रेलर से काफी अच्छा रिस्पाॅन्स मिला है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है और अब मूवी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। #tosnews
अजय देवगन (ajay devgan) दिखेंगे इस बायोपिक मूवी में #tosnews
अजय देवगन भी इस साल एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन एक फेमस फुटबाॅल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक में दिखेंगे। इस फिल्म का नाम है मैदान। फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं। वहीं इसके प्रोडक्शन का काम जी स्टूडियों वाले संभाल रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 15 अक्टूबर को इसी साल रिलीज होने जा रही है।
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में परिणिती चोपड़ा (parineeti chopra) #tosnews
परिणिती चोपड़ा स्टारर ये फिल्म बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में परिणिती ने साइना का रोल किया है। फिल्म 26 मार्च को थियेटर में रिलीज हो चुकी है। हालांकि इसकी कमाई की बात करें तो अभी इसने 1 करोड़ भी पार नहीं किए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है। #tosnews
Author वंदना शर्मा