आगामी 21 मार्च को देशभर के बैंककर्मी दिल्ली में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसबीआई की पार्लियामेंट शाखा के बाहर प्रदर्शन करेंगे.इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मचारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है.
उल्लेखनीय है कि बैंकों में स्थानांतर से लेकर लंबे कार्य घंटे और केंद्रीय वेतन आयोग केअनुसार वेतन ना मिलने से नाराज देशभर के बैंक कर्मी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसबीआई की पार्लियामेंट शाखा के बाहर 21 मार्च को प्रदर्शन करेंगे.बता दें कि दिल्ली में आंदोलन की जगह पहले जंतर-मंतर तय की गई थी जिसे बाद में बदल कर एसबीआई की पार्लियामेंट शाखा के बाहर कर दिया गया.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कई बैंकों के कर्मचारी ‘आई एम बैंकर एंड आई एम अंडर पेड’ लिखा बैनर शर्ट पर लगाकर बैंक स्तर पर विरोध कर रहे हैं.इस विरोध प्रदर्शन को देशभर के बैंक कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है.जिन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक वाले आंदोलन कर रहे हैं वे यह हैं – बैंक कर्मियों को वेतन आयोग के दायरे में लाया जाए, बैंकों में बंद की जाए, क्रॉस सेलिंग कार्य का समय निश्चित किया जाए, पोस्टिंग में कर्मियों के हितों का प्राथमिकता दी जाए और अवकाश के दिनों में कोई कार्य नहीं हो.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features