राजस्थान दुनियाभर में अपनी अनोखी संस्कृति, जायकेदार खानपान, अनूठी विरासत और रंगारंग उत्सवों के लिए जाना जाता है। जनवरी, फरवरी में यहां कई तरह के फेस्टिवल्स का आयोजन होता है, क्योंकि राजस्थान घूमने का बेस्ट सीज़न सर्दियां ही हैं। इन्हीं फेस्टिवल्स में से एक है जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल, जिसे मरू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। यह राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाला तीन दिवसीय त्योहार है। इस फेस्टिवल में शामिल होकर आप कालबेलिया डांस, लोक गीतों और ऊंट रेस जैसी कई मजेदार गतिविधियां का मजा ले सकते हैं।
कब से कब तक चलेगा फेस्टिवल?
इस बार जैसलमेर का अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल (मरु महोत्सव) 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 24 फरवरी तक चलेगा।
कहां होगा जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल?
इस साल जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के ज्यादातर कार्यक्रमों का आयोजन सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स में होंगे।
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की थीम
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल हर साल एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल मरु महोत्सव की थीम ‘Back To The Desert’ है। 22 से 24 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी।
ये कार्यक्रम होंगे खास
- इस फेस्टिवल में ऊंट पोलो और ऊंट दौड़ सबसे खास आकर्षण होते हैं। इसके अलावा जिमनास्टिक ऊंट की पीठ पर बैठकर कई तरह की कलाबाजियां भी करते हैं।
- इसके अलावा पंगड़ी बांधने, सबसे लंबी मूंछ और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिताएं भी बहुत रोचक होती हैं।
- फेस्टिवल में आकर आप राजस्थान के लाजवाब जायके चख सकते हैं साथ ही यहां हाथ की बनी चीज़ों की खरीददारी भी कर सकते हैं।
- एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए हॉट एयर बैलून, पैराशूटिंग, जॉर्बिंग बॉल, क्वाड बाइकिंग जैसी और भी कई एक्टिविटीज मौजूद हैं।
देखने को मिलेगी इन कलाकारों की प्रस्तुति
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में पद्मश्री अनवर खान बईया, गाजी खान बरना, कूटले खान, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी, पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल, निजामी बंधु, तगाराम भील की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी।