22 सितंबर 2021 का राशिफल:- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन….

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 22 सितंबर का राशिफल।

22 सितंबर का राशिफल-

मेष – आज आपको कोई बड़ा लाभ होने वाला है। अगर कोई केस कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो विजय मिल सकती है। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।

वृषभ – आज आपका पराक्रम रंग लाएगा। कोई व्‍यापार, उद्योग-धंधा शुरू करना चाहते हैं तो शुरू करें, अच्‍छा समय है। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है।

मिथुन – आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है हालाँकि किसी से भी लड़ाई करने से बचें। आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। आज आप कहीं बाहर घूमने जा सकते है क्योंकि इससे आपको लाभ होगा।

कर्क – आज आपके लिए आर्थिक मामले सुलझेंगे और इसी के साथ शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य बढिया, प्रेम और व्‍यापार भी अच्‍छा है।

सिंह – आज आपके घर में धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी लेकिन किसी अनमोल रिश्ते में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है।

कन्‍या – आज आपका दिन चमक रहा है। आपको जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। आज किसी खास के साथ डिनर डेट का प्लान बना सकते हैं।

तुला – आज आपके लिए समय सही नहीं है। आपका मन थोड़ा व्‍यथित है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। इसके अलावा प्रेम मध्‍यम, संतान मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। आज कुछ खास हो सकता है।

वृश्चिक – आज आपके लिए स्थिति थोड़ी जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। आज आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है।

धनु – आज आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। आज किसी के बारे में बुरा बोलने से बचे वरना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

मकर – आज व्यपारियों के लिए अच्‍छा समय है। इन राशिवालों का स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम दिख रहा है। आज प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं लेकिन प्रेम बना रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है।

कुंभ – आज आपका रुका हुआ काम चल पड़ेगा। भाग्‍यवश कुछ काम होंगे। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। आज प्रेमिका/प्रेमी से अनबन संभव है।

मीन – आज आपको जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। आज व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। किसी अनजान से दोस्ती ना बढ़ाये।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com