पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सरकार एक और बड़ा फायदा दे रही है. पीएम किसान योजना के तहत 6,000 रुपये सालाना के साथ अब हर महीने 3,000 रुपये मिलेंगे. इसमें आपको अलग से कोई खास दस्तावेज भी नहीं देना होगा. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.

कैसे लें मान धन योजना का लाभ?

अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके नियम और शर्तें जरूर जान लीजिए. दरअसल, पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के अंतर्गत किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी साल के 36000 रुपये किसानों को पेंशन के रूप में दी जाती है. 

क्या हैं जरूरी दस्तावेज?

– इसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे- आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि की जरूरत पड़ेगी. 
– अगर आप पीएम किसान का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना पड़ेगा. 
– इसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसान निवेश कर सकते हैं.
– इसमें उम्र के हिसाब से निवेश की रकम तय की गई हुई है. 

किसे मिलेगा योजना का फायदा?

1. इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
3. इसमें कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक के किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक निवेश करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है.
4. 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक अंशदान 55 रुपये देना होगा.
5. अगर किसी किसान की उम्र 30 साल है तो उन्हें 110 रुपये जमा करने होंगे.
6. अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com