सोमवार को आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर बना, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम मात्र 49 रनों पर ऑल आउट हो गई. 132 रनों का पीछा करने उतरी बंगलुरु को कोलकाता ने 82 रनों से हराया. आपको बता दें कि आईपीएल का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी बंगलुरु के नाम ही है. कप्तान विराट कोहली और बंगलुरु की टीम के लिए यह एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया, ऐसा रिकॉर्ड जो ये खिलाड़ी कभी अपने नाम ना करना चाहते हैं.
23 अप्रैल को ही बना था रिकॉर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि बंगलुरु ने 23 अप्रैल 2013 को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. उस मैच में क्रिस गेल ने शानदार 175 रन बनाए थे, जिसके दम पर RCB ने 263 रन बनाए थे. बंगलुरु ने ये स्कोर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. और अब 23 अप्रैल 2017 को बंगलुरु ने ही आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया.
आईपीएल का सबसे कम स्कोर
बंगलुरु की ओर से बनाया गया ये स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है, इससे पहले सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था. 2009 में राजस्थान ने बंगलुरु के खिलाफ ही 58 रन बनाए थे.
10 ओवर भी ना खेल पाई बंगलुरु
आपको बता दें कि 132 रनों का पीछा करने उतरी बंगलुरु बिल्कुल पत्तों की तरह ढह गई. कप्तान विराट कोहली पहले ही ओवर में आउट हुए, जिसके बाद बल्लेबाजों की लाइन ही लग गई.
देखें कैसे ढह गई आरसीबी
2 रन – पहला विकेट, 0.3 ओवर – विराट वकोहली आउट
3 रन – दूसरा विकेट, 1.2 ओवर – मनदीप सिंह आउट
12 रन – तीसरा विकेट, 2.3 ओवर – एबी डिविलियर्स आउट
24 रन – चौथा विकेट, 4.1 ओवर – केदार जाधव आउट
40 रन – पांचवा विकेट, 6.2 ओवर – क्रिस गेल आउट
40 रन – छठा विकेट, 6.5 ओवर – स्टुअर्ट बिन्नी आउट
42 रन – सातवां विकेट, 7.3 ओवर – पवन नेगी आउट
44 रन – आठवां विकेट, 8.3 ओवर – बद्री आउट
48 रन – नौवां विकेट, 9.1 ओवर – टाइमर मिल्स आउट
49 रन – दसवां विकेट, 9.4 ओवर – यजुवेंद्र चहल आउट