23 दिसंबर 2020 राशिफल :- जानिए आज का अपना राशिफल कैसा होगा आपका दिन

आज के समय में लोग राशिफल देखकर दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 23 दिसंबर का राशिफल।

23 दिसंबर का राशिफल-

मेष – आज भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं लेकिन गृहकलह हो सकती है। आज स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। दिमागी चंचलता और संतुलन पर ध्‍यान दें।

वृषभ – आज राजनैतिक लाभ की ओर जा रहे हैं। सरकारी तंत्र से उम्‍मीदें पूरी होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में तेजी से बदलाव चल रहा है।स्थिति मध्‍यम दिख रही है।

मिथुन – आज प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। निर्णय लेने की क्षमता आपकी अच्‍छी है। यह आपको संबल प्रदान करेगा। वित्‍तीय स्थिति और व्‍यवसायिक स्थिति सही चलती रहेगी।

कर्क – आज भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यकारी अथवा लाभकारी यात्रा का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में मध्‍यमपन रहेगा।

सिंह – आज मन अज्ञात भय से ग्रसित रहेगा। शारीरिक स्थिति में कुछ न कुछ खराब प्रभाव चलता रहेगा। इसका ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है।

कन्‍या – आज जीवन में प्रेम का अच्‍छा तालमेल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। नए प्रेम के आगमन का भी यह समय है।

तुला – आज सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। शारीरिक स्थिति ठीक है। धैर्य के साथ काम करें। संतुलन बनाकर चलने की जरूरत है। प्रेम की

वृश्चिक – आज सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। सब कुछ अच्‍छा होगा।

धनु – आज मन एक अंजान या अज्ञात भय से परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चलेंगे। मन परेशान रहेगा।

मकर – आज जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। नौकरी-चाकरी में तरक्‍की करेंगे। जीवन में प्रेम का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम,व्‍यापार आपका सही चल रहा है।

कुंभ – आप अपने विरोधी को दबा ले जाएंगे। आज स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। प्रेम पर और संतान पक्ष पर ध्‍यान दें।

मीन – शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। आज व्‍यवसायिक लाभ, नौकरी में तरक्‍की, पिता का साथ, स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com