सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर शहीदी दिवस के मौके पर 23 मार्च 2018 को दिल्ली में हुंकार भरेंगे। महाराष्ट्र सदन में मंगलवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हितों में काम कर रही है, जबकि तीन साल पहले किसानों के विकास के लिए किए गए वादों में से कुछ भी पूरा नहीं किया गया। वह आने वाले दिनों में मजबूत लोकपाल की मांग को भी आंदोलन का हिस्सा बनाएंगे।