रायरबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में देर रात बारातियों से भारी एक बुलेरो गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायबरेली के उतरावां निवासी अर्जुन प्रसाद के बेटे की बारात कानपुर गयी थी। देर रात कानपुर से बारातियों को लेकर एक बुलेरो वापस लौट रही थी। बताया जाता है कि रास्ते में लालगंज के फतेहपुर मार्ग के पास बुलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में बुलेरो सवार 8 लोगों छुन्नू, पप्पू सैनी, अनंतू, भगौती, कृष्ण बहादुर सिंह, विकास व लाला चौरसिया की मौत हो गयी।
वहीं हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, गाड़ी का डाइवर फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।