नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने ऐसा कहर बरपाया है, जिससे जान के साथ-साथ लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान भी भुगतना पड़ा है। केंद्र व राज्य सरकारें कोरोना से निपटने के लिए सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।
अब संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। आखिरी 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,146 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 144 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
वहीं 19,788 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। देश में अब तक 3,40,67,719 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि सक्रिय केस 1,95,846 हैं। अब तक देशभर में 4,52,152 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं अब तक 97,65,89,540 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features