24 जिलों में किसान सेवा रथ रवाना, डिप्टी CM ने कहा- मिट्टी से जुड़ी जानकारी मिलेगी

24 जिलों में किसान सेवा रथ रवाना, डिप्टी CM ने कहा- मिट्टी से जुड़ी जानकारी मिलेगी

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के 24 जिलों में किसान सेवा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। उन्होंने लखनऊ के आठ कालिदास मार्ग से इन रथों को रवाना करते हुए कहा कि आज किसानों के पास सिंचाई के बाद जमीन की पहचान को लेकर दिक्कत आती है कि उनके पास जो जमीन है उस पर क्या बोएं…। ये किसान सेवा रथ चलती फिरती प्रयोगशाला हैं। ये किसानों को उनकी जमीन के बारे में जागरूक बनाएगा। जिससे उनकी मेहनत का सही परिणाम उन्हें मिल सकेगा।24 जिलों में किसान सेवा रथ रवाना, डिप्टी CM ने कहा- मिट्टी से जुड़ी जानकारी मिलेगीबड़ा खुलासा: सपा राज में जल निगम की 1300 भर्तियों में मिली गड़बड़ी…

इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह व अनुपमा जायसवाल भी मौजूद थीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि इससे किसानों को पता चलेगा कि उनकी मिट्टी कितनी उपजाऊ है। इसमें किन तत्वों की कमी है और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। इसकी जानकारी किसानों को मिल सकेगी।

इसके अलावा, आज मंगलवार को सीएम योगी किसान पाठशाला की शुरूआत करेंगे जिसके तहत हर जिले में लगभग 15 हजार सेंटर बनाकर 10 लाख किसानों को मिट्टी और कृषि से सम्बंधित विषयों की जानकारी दी जाएगी। 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह। 

इन सेवा रथों का मकसद किसानों को मिट्टी के बारे में जागरुक बनाना है। 

24 जिलों के लिए भेजे गए किसान सेवा रथ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com