नई दिल्ली : नोटबंदी से बेहाल आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ने जा रही है। क्योंकि 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल पर फौसला जो होने जा रहा है।

खबरों के मुताबिक, इसबार पेट्रोल और डीजल के दामों में 3 रुपए तक इजाफा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 15 दिसंबर यानी कल होने वाली समीझा बैठक में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला-
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में क्रूड ऑयल के दाम 15 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि साल 2001 के बाद तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC के सदस्यों के बीच पहली बार क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन को घटाने पर सहमति बनी है।
इन वजहों से महंगा होगा पेट्रोल और डीजल…
-पिछले महीने ओपेक और रूस जैसे नॉन-ओपेक देशों के बीच क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन घटाने पर सहमति बनी थी
-उसके बाद से क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं
-क्रूड ऑयल की भारतीय बास्केट का दाम सोमवार को 3,677.60 रुपए यानी 54.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया था
-पिछले 15 दिनों में यह अधिकतर समय 51 डॉलर से ऊपर बना रहा है
-नवंबर में इसकी औसत कीमत 44.46 डॉलर थी
-अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी के चलते पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी होना तय है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features