इस वजह से भारत के खिलाफ वनडे में नहीं खेलेंगे जो रूट
डि कॉक टेस्ट क्रिकेट में पारी के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज डि कॉक ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 21 पारियां खेलीं। डि कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया।
बेयरस्टो ने 22 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं डीविलियर्स को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 23 पारियों का इंतजार करना पड़ा। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकार ने भी 23 पारियों का सफर तय कर 1000 टेस्ट रन अपने नाम दर्ज किए थे।
हालांकि भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले 1000 टेस्ट रन बनाने के लिए 32 पारियां खर्च कीं। डि कॉक युवा भी है और विस्फोटक भी और इसी के चलते उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से भी की जा रही है।