लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 25 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि पिछले एक महीने में ये तीसरा बड़ा फेरबदल है। इससे पहले पहले 84 आईएएस और 54 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
यह भी पढ़े: अभी अभी: पीएम मोदी का यह विडियो सोशल मिडिया पर सबसे तेजी से हो रहा वायरल…देखे विडियो
जिन आईएएस अफसरों ने के ट्रान्सफर किये गए हैं उनमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्तर के 16 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं कासगंज के मौजूदा जिलाधिकारी के। विजयेंद्र पांडियन की जगह राजेंद्र प्रताप सिंह को भेजा गया है।
यह भी पढ़े: वीडियो: इस मौलवी ने जब डांस की आड़ में सरेआम इस महिला के साथ कर दिया ये सब…
आईएएस अफसरों का तबादला, देखें किसकी कहाँ हुयी तैनाती
वहीं मथुरा की जॉइंट मैजिस्ट्रेट को बागपत का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। जबकि जावीद अहमद को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनॉलॉजी एंड फोरेंसिक साइंसेज (एनआइसीएफएस) दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े: वीडियो: लड़कियों की ऐसी हरकते जिसे देख झुक जाएगी आपकी नज़रे
- राजेंद्र प्रताप सिंह डीएम कासगंज बने
- संजीव रंजन सीडीओ सहारनपुर बने
- चांदनी सिंह सीडीओ बागपत बनीं
- नरेंद्र प्रसाद पांडेय निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण
- सैमुअल पाल सीडीओ इलाहाबाद
- अनुज सिंह सीडीओ गोरखपुर
- अपूर्वा दुबे सीडीओ अमेठी
- रमेश रंजन सीडीओ गाजियाबाद
- दीपा रंजन सीडीओ हापुड़
- राजकमल यादव सीडीओ प्रतापगढ़
- रवींद्र कुमार मंदर सीडीओ आगरा
- अविनाश कुमार सीडिओ फर्रुखाबाद
- हर्षिता माथुर सीडीओ बस्ती
- दिव्या मित्तल सीडिओ गोंडा
- प्रियंका निरंजन सीडीओ मिर्जापुर
- सत्येंद्र कुमार सीडीओ बरेली
- सुनील वर्मा सीडीओ वाराणसी
- आर्यका अखौरी सीडीओ मेरठ
- जगदीश अपर निदेशक प्रबंधन अकादमी
- शमीम अहमद विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा
- ह्रदय शंकर तिवारी निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य विभाग
- भावना श्रीवास्तव विशेष सचिव आवास
- नागेंद्र प्रताप विशेष सचिव सेल्स टैक्स,मनोरंजन
- मनीश वर्मा एसीईओ नोएडा अथॉरिटी
- के विजेंद्र पांडियन एमडी अनुसूचुत जाति वित्त निगम