मणिरामदास जी की छावनी सेवा ट्रस्ट एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा समाजसेवी वैश्य विनोद जायसवाल के संयोजन में कोरोना संकट काल में रोजी-रोटी गंवाने वालों का भोज जारी रहा। विनोद जायसवाल ने छावनी पीठाधीश्वर के कृपापात्र आनंद शास्त्री के साथ स्वयं जरूरतमंदों को भोजन परोसा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शास्त्री ने बताया कि 25 मार्च को लॉकडाउन का प्रथम चरण लागू होने के बाद से ही यहां भोजन वितरित किया जा रहा है और यह सिलसिला नियमित तौर पर चल रहा है। करीब एक हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features