25.20 करोड़ में बिकने के बाद अपनी पहली ही पारी में शून्य पर आउट हुए कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन एशेज के तीसरे टेस्ट में फेल रहे। एडिलेड में बुधवार से शुरू हुए तीसरे मुकाबले की पहली पारी में ग्रीन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। वह महज दो गेंद खेल सके और जोफ्रा आर्चर ने उन्हें ब्राइडन कार्स के हाथों कैच कराया। हाल ही में आईपीएल 2026 ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पाने वाले ग्रीन के लिए यह पारी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कैमरन ग्रीन को कोई मौका नहीं दिया। आर्चर की तेज और सटीक गेंद पर ग्रीन को ड्राइव खेलने की कोशिश भारी पड़ गई और वह कैच दे बैठे। इस विकेट के साथ ही आर्चर ने ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम पर दबाव और बढ़ा दिया। आर्चर ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक तीन अहम विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 94 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, ग्रीन और मार्नस लाबुशेन जल्दी पवेलियन लौट गए। एक छोर से उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभालते हुए संयमित बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। खबर लिखे जाने तक कंगारुओं ने चार विकेट पर 200 के करीब रन बना लिए हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा कैमरन ग्रीन का शून्य पर आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम पाने के बाद फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में दबाव और परिस्थितियों ने उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रीन जैसे खिलाड़ी एक-दो पारियों से नहीं आंके जाने चाहिए, लेकिन यह आउट निश्चित तौर पर निराशाजनक रहा। नाम पर खरे उतरे कैमरन ग्रीन कैमरन ग्रीन को लेकर शुरू से ही काफी चर्चा थी और वह अपने नाम पर खरे उतरे। ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। वह अपने बेस प्राइस से करीब 13 गुना ज्यादा कीमत पर बिके। वह आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। ग्रीन के लिए फ्रेंचाइजी ने खजाना खोला ग्रीन गलती से बल्लेबाजों के सेट में नाम दर्ज कराया था। हालांकि, उनका नाम आते ही, चार फ्रेंचाइजियों ने अपना खजाना खोल दिया। पहले मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बोली लगी। फिर केकेआर ने एंट्री मारी। फिर आखिर में चेन्नई और कोलकाता के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली। दोनों ने जमकर बोली लगाई। हालांकि, आखिर में केकेआर ने बाजी मारी और ग्रीन को अपने साथ शामिल किया। इसके साथ ही केकेआर को आंद्रे रसेल का रिप्लेसमेंट मिल गया है। रसेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com