दूरसंचार नियामक ट्राई के आज जारी आकड़ों के मुताबिक 4जी डाउनलोड स्पीड के लिहाज से नवंबर महीने में रिलायंस जियो एक बार फिर नंबर एक पर रही। 25.6MBPS 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो ने देश में इतिहास रच दिया। 25MBPS से ज्यादा की औसत स्पीड हासिल करने वाली जियो देश की पहली कंपनी है। यह लगातार 11वां महीना है जब रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है। दूसरी दूरसंचार कंपनियों की 4जी डाउनलोड स्पीड के मुकाबले जियो की स्पीड ढाई गुना से भी ज्यादा है।