फैजाबाद : देश के माने जानेे हुए पहलवानों में शुमार अयोध्या के मशहूर संत हिंद केसरी बाबा हरिशंकर दास पहलवान का निधन हो गया। उन्होंने बीती रात अयोध्या के हनुमानगढ़ी क्षेत्र स्थित अपने आश्रम पर उन्होंने आखिरी सांस ली। आप को बता दें कि अयोध्या में पहलवानी का पुराना इतिहास रहा है। बाबा हरिशंकर दास ने पूरे देश में कुश्ती को एक अलग पहचान दी है। आज दोपहर सरयू घाट पर दी उन्हें जल समाधि दी जाएगी।