नई दिल्ली: इस साल राजपथ पर 26 जनवरी परेड के दौरान देश की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक आर्थिक प्रगति को दिखाया जाएगा। तीन साल बाद परेड में वापसी कर रही दिल्ली की झांकी में स्कूली शिक्षा में आए बदलाव को दिखाया जाएगा।

दिल्ली की महिला सिपाही ने किया बड़ा खुलासा: छुट्टी के बदले जिस्म मांगते हैं अफसर
परेड में 17 राज्यों और छह केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां होंगी। रक्षा बलों की झांकियों में स्वदेशी तोप धनुष, स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, स्वदेशी डिजाइन वाला युद्धपोत आईएनएस चेन्नै, भारत में बन रही पनडुब्बियों कलवरी औऱ खंडेरी को दिखाया जाएगा।

मायावती BJP ने की दी धमकी आरक्षण खत्म हुआ तो दिखा देंगे दिन में ही तारे
ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आ सकता है विनाशकारी भूकंप, होगी सबसे बड़ी तबाही
टाइट सिक्युरिटी : दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की 38 कंपनियों को गणतंत्र दिवस की हाई सिक्युरिटी कमान दी गई है। पुलिस के रेडार पर बाहरी देशों से आने-जाने वाली कॉल्स हैं। नई दिल्ली जोन के सभी रूटों पर रोड किनारे लगे पेड़ों में सीसीटीवी कैमरे फिट किए गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features