मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जुलाई को फिर अयोध्या जाएंगे। इस बार उनकी अयोध्या यात्रा मंदिर आंदोलन के नायक स्व. महंत रामचंद्र परमहंस की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि के लिए होगी।
अभी अभी: योगी ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- अब कोई भी दूसरों को परेशान करेगा तो उसका जीना हराम कर देगी सरकार
इससे पहले वह 31 मई को श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में शामिल होने अयोध्या गए थे।
उस अयोध्या यात्रा में उन्होंने गंगा की तर्ज पर सरयू की आरती का प्रारंभ किया था। मुख्यमंत्री के रूप में योगी की दूसरी अयोध्या यात्रा के बारे में अभी औपचारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पापा….
पर, विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक, स्व. परमहंस के उत्तराधिकारी दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने पिछले दिनों राजधानी आकर मुख्यमंत्री से पुण्यतिथि में आने का आग्रह किया था। जिसे मुख्यमंत्री स्वीकृति दे दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features