पाकिस्तान के पूर्व NSA महमूद अली दुर्रानी ने कहा है कि 26/11 के मुंबई हमले को पाकिस्तान आधारित एक आतंकी समूह ने अंजाम दिया था। 19वीं एशियाई सुरक्षा कांफ्रेंस में दुर्रानी ने कहा कि 26/11 मुंबई हमला सीमा पार आंतकवाद का क्लासिक उदाहरण हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस एंड स्टडीज एंड एनालिसिस की ओर से आयोजित इस कांफ्रेंस में भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे।
बड़ी ख़बर: भूलकर भी ना खाएं पेनकिलर दवा, हो सकती है मौत
26/11 Mumbai attack carried out by a terror group based in Pakistan is classic trans-border terrorist event: Mahmud Ali Durrani, Ex Pak NSA
इसी सम्मेलन में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि दशकों से अफगानिस्तान और भारत छद्म युद्ध की समस्या का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसमें कोई शक नहीं है।