लखनऊ: यूपी विधानसभा के आखिरी चारण के लिए आज सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गयी। 11 बजे तक 22.84 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित तीन सीटों पर मतदान के समय में एक घंटे की कटौती की है। वहां सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे।

भदोही- 23.52
चंदौली- 21.50
गाजीपुर-19.17
जौनपुर-22.23
मिजऱ्ापुर -26.43
सोनभद्र-24.03
वाराणसी -23.76
जौनपुर की 9,गाजीपुर की 7, चंदौली की 5, वाराणसी की 7, भदोही की 3, मिर्जापुर की 5 तथा सोनभद्र की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सातवें चरण में सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,41,88,233है। जिसमें पुरुषों की संख्या 76,87,816 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 64,99,711 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 706 है। इस चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 535 है। जिसमें कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या 51 है। सर्वाधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट में हैं। सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत जौनपुर में हैं। पूर्वांचल के सात जिलों में लगभग 1.42 करोड़ मतदाता 40 विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे 535 प्रत्याशियों के लिए ईवीएम का बटन दबाएंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तीन सीटों को छोड़कर बाकी पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।
40 विधानसभा सीटें
535 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
8682 मतदान केंद्र सात जिलों में
1,42,77230 मतदाता दबाएंगे ईवीएम बटन
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features