उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां नगर निगम की नवनिर्मित कंट्रोल रूम बिल्ड़िग का अनावरण करेंगे। इस बिल्डिंग से नगर निगम सॉलिड वेस्ट, ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी ऑफिस का संचालन करेगा।
महाकुम्भ 2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर
अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि महाकुम्भ 2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इसके तहत नगर निगम, प्रयागराज शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहा है। महाकुम्भ के इन्हीं निर्माण कार्यों का निरक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। वह प्रयागराज नगर निगम की नवनिर्मित कंट्रोल रूम बिल्ड़िग का अनावरण करेंगे। इस बिल्डिंग से नगर निगम सॉलिड वेस्ट, ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी आफिस का संचालन करेगा।
14 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण
विश्व के सबसे बड़े मानवीय समागम महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा। सीएम योगी के विजन मुताबिक महाकुंभ को दिव्य-भव्य और स्वच्छ बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इस दिशा में प्रयागराज में कई निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। प्रयागराज नगर निगम में नए कंट्रोल रूम की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। इसके बारे में बताते हुए नगर निगम सीटीओ पीके द्विवेदी ने कहा सीएम योगी प्रयागराज आगमन पर नगर निगम कार्यालय में 14 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।
शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग
उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग से सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम, पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का संचालन किया जाएगा। इस बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से प्रयागराज के पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। साथ ही पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रयागराजवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इस तरह का सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम पूरे प्रदेश में पहली बार विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही इस नवनिर्मित बिल्डिंग से ही प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का भी संचालन किया जाएगा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					