मुम्बई : बालीवुड से लेकर टीवी कलाकारों में अपने पालतू जानवरों को लेकर काफी इमोशनल होते हैं। अक्सर डागी और बल्लियों के साथ उनकी फोटो सोशल नेटवॢकंग साइट को उनके फैन्स को देखने को मिल जाती है।
टीवी ऐस ही इमोशन जोड़ा था कलाकार श्वेता तिवारी का अपने पालतू कुत्ते से। अपने पालतू कुत्ते की मौत पर श्वेता तिवारी और उनकी बेटी दोनों ही काफी दुखी हैं। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी की तस्वरी शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है। श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है हमने अपने एक खास दोस्त को आज खो दिया जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है।
उसकी मौत के बाद भी उसकी तस्वरी मेरे आंखों के सामने आ रही है। श्वेता ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उनका डॉगी घास पर लेटे हुए है। ये फोटो उसकी मौत के पहली की है। दूसरी तस्वीर उनके डॉगी की मौत के बाद की है। जिसमें उनकी बेटी पलक उसे गले लगाकर रो रही हैं। इन तस्वीरों को देख कर साफ पता चल रहा है कि दोनों ही अपने डॉगी से बहुत प्यार करते थे और अब उसकी मौत पर काफी भावुक हो गई हैं।