जापना : वाशिंग मशीन में कपड़ा धुलते वक्त सबसे दिक्कत करी के दाग को साफ करने में आती है। इस को देखते हुए अब घरेलु इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली एक प्रमुख जापानी कंपनी ने करी के जिद्दी दागों को साफ करने वाली नई वॉशिंग मशीन पेश करने का दावा किया है। इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें करी बटन लगाया गया है। इस बटन के इस्तेमाल से करी समेत कई तरह के दाग-धब्बे आसानी धुल जाएंगे।
इस तरह के धब्बे छुड़ाने के लिए ग्राहकों से बार-बार शिकायतें मिलने के बाद कंपनी ने इस पर शोध शुरू किया था। दो साल के लगातार शोध के बाद कंपनी ने यह वॉशिंग मशीन पेश की है। इसमें पानी के बहाव और उसके तापमान पर काफी प्रयोग किए गए।
कंपनी का कहना है कि यह मशीन एशियाई और खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रख कर बनाई गई है। कंपनी का दावा है कि वह अब तक ऐसी 5,000 मशीनें बेच चुकी है। वह अगले साल तक 30,000 मशीन बेचने की उम्मीद करती है। कंपनी ने इसकी कीमत 22,000 रुपये रखी है। हालांकि यह दूसरी मशीनों के मुकाबले यह तकरीबन दस प्रतिशत ज्यादा है।