लखनऊ : आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सैफउल्ला की कहानी अभी पूरी तरह शायद खत्म नहीं हुई है। यहीं वजह है कि एनकाउंटर में मारे गये आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सैफउल्ला के हाजी कालोनी स्थित घर की छानबीन करने के लिए आज एनआईए और यूपी एटीएस की टीम दोबारा पहुंची थी। इस पर टीम के साथ फारेंसिक के बड़े एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे।

भोपाल के पास ट्रेन में धमाके के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस को 8 मार्च को काकोरी के हाजी कालेनी स्थित बादशाह खान के घर में रहने वाले संदिग्ध आईएसआईएस आंतकी कानपुर निवासी सैफउल्ला के बारे में इंपुट मिला था। इसके बाद यूपी एटीएस की टीम ने सैफउल्ला को हाजी कालोनी में उसके घर में ही घेर लिया था और 12 घंटे के बाद एटीएस ने उसको मारा गिराया था। उसके पास से काफी संख्या में पिस्टल और बम बनाने का सामान मिला था। चंद रोज पहले इस पूरे मामले की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए को मिली थी। इसी के बाद गुरुवार को एनआईए और यूपी एटीएस की टीम दोबारा काकोरी के हाजी कॉलोनी में मारे गए सैफउल्ला के घर पहुंची और कमरे की छानबीन की। इस दौरान फारेंसिक के बड़े एक्सपर्ट भी मौजूद थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features