नई दिल्ली : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 28 April को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। नवरात्र के पहले दिन दोनों धामों के कपाट खोलने की तिथि तय की गई।

मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली 27 अप्रैल को उनके मायके मुखवा से दोपहर एक बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी, जो रात्री को भैरों घाटी में विश्राम करेगी।
अगले दिन 28 अप्रैल को 12 बजकर 15 मिनट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं माँ यमुना के कपाट भी इसी दिन 12 से एक बजे के बीच श्रद्धालुओं के खोल दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 3 मई को खुल जाएंगे। चारधाम के कपाट खुलने की तारिक घोषित होने के बाद पर्यटन से जुड़े कारोबारी और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features