28 अगस्त का राशिफल: आज इन राशि वालों पर गणपति बप्पा की है कृपा, मिलेगा बड़ा लाभ

आज के समय में लोग राशिफल देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 28 अगस्त का राशिफल.

28 अगस्त का राशिफल-

मेष- आज मायके पक्ष से कुछ आशीर्वाद आपको मिल सकता है. शारीरिक स्‍तर पर मध्‍यम है. प्रेम की स्थिति ठीक है. आज व्‍यापारिक स्थिति मध्‍यम से बेहतर की ओर है.

वृषभ- आज आपकी सहनशक्ति बढ़ी हुई है. ठहराव आया है. आज मानसिक, शारीरिक तौर पर चीजों का ध्‍यान रखिए. बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें. सब मध्‍यम है. आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा.

मिथुन- आज थोड़ा ध्‍यान देकर चलें. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. चीजों को सामान्‍य ढंग से लेकर चलिए. कोई रिस्‍क न लें. व्‍यापार की स्थिति आगे चलकर अच्‍छी होगी. आज आपके जीवन में गणपति बप्पा की मेहरबानी है.

कर्क- आज बोलते समय थोड़ा ध्‍यान रखें. असतर्कता से परेशानी में पड़ सकते हैं. आज शारीरिक तौर पर सुधार है. मानसिक घबड़ाहट हो सकती है और प्रेम पहले से बेहतर है. व्‍यवसाय समय से सुधर जाएगा.

सिंह- आज जीवनसाथी के साथ अच्‍छा सा कुछ होने वाला है. चली आ रही तकरार दूर होगी. कुछ अच्‍छा हो सकता है. आज व्‍यवसायिक क्षेत्र में कुछ आश्‍वासन मिल सकता है. प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब अच्‍छा है. आज गणेश जी आपको बड़े लाभ दे सकते हैं.

कन्‍या- आज मन की स्थिति ठीक नहीं है. काल्‍पनिक भय हो सकता है. शारीरिक, मानसिक, व्‍यवसायिक तौर पर मध्‍यम है. आने वाला दिन आपका है.

तुला- आज आर्थिक रूप से बेहतर होंगे. बस मन पर काबू रखें. आज सार्थक चीजें सोचिए. आज आपको नुकसान हो सकता है. ध्यान रहे बप्पा का ध्यान करें. अपने इमोशन पर काबू रखें. आज स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है.

वृश्चिक- आज मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत नियंत्रण रखें और विद्रोह की भावना नुकसानदेह है. काफी सालों बाद आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएगी और गणेश जी की कृपा से सब अच्छा होगा.

धनु- आज धार्मिक बने रहेंगे. धर्म-कर्म की क्रिया आपको मजबूत बनाएगी. आज भाग्‍यवश कोई काम भी बनेगा. आज मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें. आज व्‍यवसायिक स्‍तर पर आगे चीजें ठीक होंगी.

मकर- आज पहले से अच्‍छी स्थिति है. अपने अंदर जो उर्जा आई है उसका सही समय पर उपयोग करिएगा. आज अभी इसका इस्तेमाल नुकसान देगा. मानसिक तौर पर चीजों को कंट्रोल करिए.

कुंभ- आज शारीरिक सुधार हो रहा है. रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार हो रहा है. आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक हो रहा है. व्‍यवसाय जैसा था वैसा ही है.

मीन- आज विरोधी परास्‍त होंगे. रोग परास्‍त होगा. आज अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होता दिख रहा है. व्‍यवसाय मध्‍यम है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com