वॉलमार्ट फिलिपकार्ट डील और रिटेल व्यापार में एफडीआइ के विरोध में अपने आंदोलन को तेज करते हुए कॉन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने आगामी 28 सितंबर को ‘भारत व्यापार बंद’ का एलान किया है। इसके तहत 28 तारीख को देश के सभी छोटे और बाजार पूरे दिनभर बंद रहेंगे और इस दौरान किसी तरह का कारोबार नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि देशभर में तकरीबन 7 करोड़ छोटे व बड़े व्यापारी इस भारत बंद में भाग लेंगे।
कांस्टीट्यूशन क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह बंद कैट का वॉलमार्ट करार के खिलाफ हमारे विरोध के तौर पर होगा। इससे पहले 15 सितंबर से रामलीला मैदान से शुरू रथयात्रा शुरू होगी, जो देश के 28 राज्यों से होकर गुजरेगी।