28 अक्टूबर 2021 का राशिफल:- जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन…..

राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। मंगल और सूर्य तुला राशि में हैं। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। युग्‍म में ग्रह चल रहे हैं। नीच का सूर्य मंगल के साथ हैं। शुक्र और केतु दोनों विरोधी ग्रह एक साथ हैं। नीच के गुरु शनि के साथ हैं। मध्‍यम स्थिति कही जाएगी।

राशिफल-

मेष-भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति मध्‍यम है लेकिन कलह से बचें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

वृषभ-व्‍यवसायिक लाभ, अपनों का साथ, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मिथुन-आर्थिक मामले मजबूत होंगे। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। निवेश करने से बचें। भगवान शिव का जलाभिषेक करते रहें।

कर्क-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। सार्थक उर्जा का संचार होगा। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-मन खिन्‍न रहेगा। खर्च, साझेदारी की समस्‍या को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुपए-पैसे में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करें।

तुला-कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर चलें। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। भगवान भोलेनाथ की शरण में बने रहें। उनका जलाभिषेक करें। सब अच्‍छा होगा।

मकर-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों में बहुत सुधार है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-विरोधी थोड़ा डिस्‍टर्ब करने की कोशिश करेंगे लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाएगा। थोड़ी सी समस्‍याएं आएंगी लेकिन आप आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति होगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com