देश में कोरोना के मिले 2897 नए मामले, इतने लोगो की मौत

देश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2 हजार 897 नए मामले आए हैं जबकि 54 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 19 हजार 494 हो गई है. जबकि, रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत हो गया है. इससे एक दिन पहले मंगलवार को कोविड-19 के 2,288 नए मामले सामने आए. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

दिल्ली में कोरोना के 1118 नए केस

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,118 नये मामले सामने आये जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण दर 4.38 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 25,528 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,96,171 मामले सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26,183 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 799 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.94 फीसदी रही थी.

महाराष्ट्र में कोरोना के 223 नए मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नये मामले सामने आये और महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,79,622 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 1,47,849 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 161 लोग स्वस्थ हुए और इस तरह अब तक महामारी से 77 लाख 30 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,403 हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जलगांव, नंदुरबार, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और गढ़चिरौली जिलों में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं था. आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत थी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com