टू-जी स्पैक्ट्रम घोटाला केस में आज अहम दिन है. इस केस के आरोपियों को कोर्ट में लिखित जवाब देने का आदेश दिया गया था. जवाब देने की समयसीमा आज खत्म हो रही है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी और सीबीआई की ओर से दलीलें सुनने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस केस में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की राज्यसभा सदस्य कनिमोझी के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.
केस में कुल 17 आरोपी
स्पैक्ट्रम आवंटन केस में कुल 17 आरोपी हैं. इनमें 14 लोग और तीन कंपनी शामिल हैं. आरोपियों में करुणानिधि की बेटी कनिमोझि, पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी भी शामिल हैं. इस हाई प्रोफाइल केस में सभी आरोपियों को पटियाला कोर्ट से चार्जशीट दाखिल होने के बाद जमानत मिल गई थी. 2010 में कैग की रिपोर्ट के बाद आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया था.