कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार सुबह खिली हुई धूप है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे वनडे के लिए दोनों कप्तान दिन में 1 बजे टॉस के लिए मैदान पर जाएंगे. हालांकि मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि आसमान में पूरे दिन धूप व बादल के बीच आंख मिचौली का खेल भी जारी रहेगा. बीच-बीच में बारिश की संभावना भी जताई गई है.अभी-अभी हुआ फेरबदल: साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 की जगह 3 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया
सीरीज नें 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया बुधवार को भी आउटडोर प्रैक्टिस नहीं कर पाई. पूरे समय मैदान पर कवर लगे रहे. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने इंडोर प्रैक्टिस की. जबकि विराट ब्रिगेड ने मैदान से बाहर फुटबॉल पर खेलकर अपनी फिटनेस परखी.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का रुख किया और पिस्टल निशानेबाजी में हाथ आजमाए. पहले वनडे में संकट में घिरी टीम इंडिया को धोनी ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर संकट से बाहर निकाला था.