4 अगस्त 2021 का राशिफल

आज के वक़्त में लोग राशिफल देखकर अपने आने वाले दिन के बारे में जानने का प्रयास करते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आपका आज का यानी 4 अगस्त का राशिफल। मेष- दौड़ भाग बढ़ेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार की मदद प्राप्त होगी। वृषभ- वैवाहिक जिंदगी में सुधार होगा, नौकरी में बेहतरी होगी तथा नए काम का आरम्भ हो सकता है। मिथुन- धन का लाभ, परिवार में खुशहाली आएगी तथा यात्रा के योग बन रहे हैं। कर्क- धन के हालात में सुधार होगा, लंबी यात्रा का योग है। मानसिक चिंताएं दूर होंगी। सिंह- संतान पक्ष को कामयाबी, नौकरी में पदोन्नति होगी, मान सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो सकता है। कन्या- यात्रा के योग हैं, काम का बोझ कम होगा, अपने लोगों का साथ प्राप्त होगा। तुला- स्वास्थ्य में लापरवाही ना करें, परिवार में कलह हो सकता है। शिव को दूर्वा अर्पित करें। वृश्चिक- करियर की दिक्कतें समाप्त होंगी, परिवर्तन के लिए तैयार रहें, संपत्ति का अर्जन होगा। धनु- करियर में मेहनत करनी होगी, वाहन सतर्कता से चलाएं। शांति बनाए रखें। मकर- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, काम में लापरवाही ना करें, दिक्कतें कम होंगी। कुंभ- तनाव से बचें, चोट से बचें, महादेव को बेलपत्र अर्पित करें। मीन- खुशहाली आएगी, आर्थिक फायदा होगा, यात्रा के योग हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com