वैसे तो रात के 3 से 5 बजे का समय पिक समय होता है जब इंसान गहरी नींद में होता है. वैसे तो इस समय शायद ही किसी की नींद खुलती होगी लेकिन इसके पीछे भी कुछ गहरे रहस्य छुपे है जब कोई रात को 3 से 5 बजे के बीच उठता है. हालाँकि कई लोगों ने माना है कि इस समय के बीच में उनकी नींद खुलती है, आइए जानते है शास्त्र क्या कहते है इस बारे में.
धर्मशास्त्र के अनुसार अगर आपकी नींद सुबह 3 से 5 बजे के बीच खुलती है तो इसके पीछे किसी अलौकिक शक्ति का इशारा छुपा हुआ होता है. शास्त्रों में इस समय को अमृतबेला कहा जाता है. इस दौरान कई ऊर्जाओं का आपके ऊपर साया होता है, और यह सभी ऊर्जाएं पॉजिटिव होती है जो आपके लिए काफी लाभदायक मानी जाती है.
वहीं शास्त्रों के अनुसार 3 से 5 बजे के बीच जिन लोगों की नींद खुलती है, वो काफी किस्मत वाले भी होते है. ऐसे लोगों को जिंदगी में कभी भी धन संबंधित समस्याएं नहीं आती है. वहीं ऐसे लोगों के घर में खुशहाली भी रहती है. हालाँकि शास्त्रों में यह भी लिखा है कि ऐसी शक्तियों को अगर कोई पहचान कर उसके मुताबिक काम करे तो उसकी जिंदगी पल में बदल भी सकती है.