कोरोना महामारी से बाजारों में एक तरह की सुस्ती छाई हुई थी। स्टॉक और प्रमुख कंपनियों में मामूली हलचल होने से जैसे मातम पसरा हुआ था। लेकिन अभी हाल में पूरे में देश में लगातार संक्रमण के मामले गिरने और पूर्णबंदी में ढील देने के साथ ही एक बार फिर से शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। पिछले दिनों ही शेयर बाजार ने पूर्णबंदी में राहत की खबर सुनते ही दो सौ से ज्यादा अंकों की छलांग लगाई थी। वहीं, अब शेयर बाजार में आइ रौनक के बाद कुछ कंपनियों ने भी कमर कस ली है और जल्द ही आईपीओ उतारने जा रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो कंपनियां और कैसी है उनकी स्थिति।
तीन कंपनियां उतरेंगी बाजार में
कोरोना की दूसरी लहर के बाद पिछले दो महीने में शेयर बाजार में बिकवाली और खरीद सामान्य ही रहा। इसमें ऐसी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। लेकिन पूर्णबंदी में राहत मिलने के बाद फिर से काम शुरू हो गया है। कारखाने चल पड़े हैं और निर्माण कार्यों को भी शर्तों के साथ छूट दी गई है। इससे कंपनियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं इससे बाजार में पूर्णबंदी खुलने के इंतजार में बैठी कंपनियों को भी फिर से यहां कमाल करने का मौका मिला है। स्टॉक मार्केट में आई तेजी के बाद कंपनियां प्राइमरी मार्केट में आइपीओ लांच करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें तीन कंपनियां प्रमुख हैं। इनमें श्याम मेटेलिक, नवोदय इंटरप्राइजेज और अभिषेक इंटीग्रेशन हैं। इनमें दो कंपनियां एसएमई आइपीओं हैं। वैसे कुछ अन्य कंपनियां भी हैं जो आइपीओ इसी साल लांच करेंगी। इससे लोगों को काफी अच्छा अनुभव होगा। यह एक हफ्ते के अंदर लांच होगा। यह वर्ष काफी रोमांचक होगा, क्योंकि दिवाली से पहले एलआइसी भी अपना आइपीओ लाने की तैयारी में है।
श्याम मटेलिक एंड एनर्जी लिमिटेड
कोलकाता की श्याम मेटेलिक एंड एनर्जी लिमिटेड एक स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यही कंपनी है जिसका आइपीओ 909 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू है। यह 909 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 14 जून को अपना लांच करने की तैयारी में है। यह आइपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए इसी दिन खुलेगा और निवेशक इसे 16 जून को सब्सक्राइब कर सकेंगे। आइपीओ के लिए कंपनी ने इश्यू प्राइस यानी आमंत्रण दाम 303-306 रुपए रखा है। इसका लॉट साइज भी 48 शेयर का है। कंपनी पब्लिक इश्यू के लिए 657 करोड़ रुपए के बिल्कुल ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक आफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 252 करोड़ रुपए शेयर जारी करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि आइपीओ के जरिए जुटाए गए 657 करोड़ रुपए से कंपनी सहयोगी कंपनी का कर्ज निपटान करेगी।
नवोदय इंटरप्राइजेज आइपीओ
रिपोर्ट के मुताबिक, नवोदय इंटरप्राइजेज एक मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट बेस्ड कंपनी है। यह भी अपना आइपीओ 14 जून को बाजार में लाएगी। कंपनी के मुताबिक यह आइपीओ से करीब 46.08 करोड़ रुपए जुटाने के प्रयास में है। जितने भी निवेशक हैं वो इस कंपनी को 17 जून को सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी ने आइपीओ के लिए इश्यू प्राइस 20 रुपए प्रति शेयर तय किया है। बताया जा रहा है कि इसमें 34 लाख रुपए शेयर बाजार मेकर्स के लिए पहले से रिजर्व हैं। इसके अलावा 43.68 करोड़ रुपए के शेयर भी सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी जारी करने की तैयारी में है।
अभिषेक इंटीग्रेशन लिमिटेड आइपीओ
अभिषेक इंटीग्रेशन लिमिटेड कंपनी एक इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल कामों से जुड़ी है। यह एक एसएमई आइपीओ है। यह लांच हो चुका है लेकिन निवेशक इसके आइपीओ को अभी सब्सक्राइब नहीं कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह 11 जून को निवेशकों के लिए खुलेगा। कंपनी 4.95 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपना आइपीओ लेकर आई है। इसका इश्यू प्राइज प्रति शेयर 50 रुपए बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आइपीओ में 54,000 शेयर मार्केट में भाग लेने वालों के लिए रिजर्व है और 9.36 लाख शेयर नेट इश्यू बताए जा रहे हैं।
GB Singh