इस साल ये 3 सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट से ले सकते हैं सन्यास

  भारतीय टीम में कई ऐसे सितारे मौजूद हैं जो टीम में अपना स्थान पक्का किया हुए हैं। वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो टीम से अंदर-बहार होते ही रहते हैं। भारतीय टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं हैं। टीम में हर पोजीशन के लिए 2 से 3 विकल्प हमेशा ही मौजूद रहते हैं।

यदि कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होता है तो उसके पास फॉर्म में आने के लिए ज्यादा समय मिलना मुश्किल होता है। कई ऐसे भी खिलाडी हैं जो एक बार टीम से बहार हुए पर दोबारा उनकी वापसी हो ही नहीं पाई है। युवा खिलाड़ियों के बढ़ते हुए अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भी टीम से बाहर चल रहे पूर्व खिलाड़ियों का टीम में वापसी करना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि टीम से बाहर चल रहे कुछ सीनियर खिलाड़ी इस साल क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में…

मुरली विजय

मुरली विजय भारत के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। इन्होंने भारत की टीम की ओर से हर फॉर्मैट में हिस्सा लिया है। मुरली ने अब तक भारत के लिए 9 टी20 और 17 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है लेकिन उनको भारतीय टीम में पहचान टेस्ट ओपनर के तौर पर मिली। भारत के लिए देश विदेश में विजय अब तक 61 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें से वे अब तक 38 की औसत से 3982 रन बना चुके हैं। विजय अब तक 12 सेंचुरी और 15 हॉफ सेंचुरी लगाने में सफल रहे हैं। मुरली ने विदेशों में भी कई अच्छी पारियां खेली हैं। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विजय ने अपना आखिरी मुकाबला भी इसी टीम के खिलाफ 2018 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के दौरे में खराब प्रदर्शन के कारण ही मुरली विजय को टीम से बाहर कर दिया गया था। तबसे ही उन्हें दूसरा मौका मिलने का इंतजार हैं पर 38 वर्ष के हो चले विजय को शायद ही फिर एक बार टीम इंडिया में जगह मिले। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि शायद इस साल वो क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं।i

अमित मिश्रा

अपने 18 साल लंबे करियर में मिश्रा ने भारत के लिए हर फॉर्मैट में हिस्सा लिया है। मिश्रा ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2003 में खेले वनडे के मुकाबले में किया था। मिश्रा अब तक भारत के लिए 10 टी 20, 36 वन डे और 22 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। लंबे समय से बाहर चल रहे मिश्रा ने आखिरी इंटरनैशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में खेला था। 5 दिवसीय खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया था पर मिश्रा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। मिश्रा 38 वर्ष के हो चुके हैं। इस वजह से इस साल वह अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

दिनेश कार्तिक

महेंद्र सिंह धोनी से पहले से ही इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रहे दिनेश कार्तिक कभी भी टीम में स्थान पक्का नहीं कर पाए हैं। लंबे करियर में कई बार अंदर-बाहर हुए दिनेश ने अब तक 26 टेस्ट, 94 वन डे और 32 टी 20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। दिनेश आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल मुकाबले में नजर आए थे। मालूम हो कि इंडिया ये मुकाबला हार कर क्रिकेट वर्ल्डकप से बाहर हो गया था। 2021 में होने वाले टी 20 वर्ल्डकप में अगर दिनेश को टीम में शामिल किया जाता है तो शायद वो क्रिकेट से सन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com