इस दुनिया में आप चाहे जहां कहीं भी चले जाइए, आप अजीबो-गरीब लोगों से ख़ुद को घिरा पायेंगे. कई बार तो आप इन्हें देख कर इस कदर परेशान हो जाएंगे कि, आप ख़ुद से भी आंखें नहीं मिला पायेंगे, इन पागलों को देखने की तो बात ही जुदा है. ऐसे लोग इतने बड़े वाले होते हैं कि क्या ही कहा जाए. बाद बाकी आप ख़ुद ही इनकी उलूल-जलूल हरकतों को देखिए और तय करिए कि, इन्हें किस श्रेणी में रखना चाहेंगे…
1. कुत्ते को ले डूबीं और अब इश्तेहार लगा रही हैं…
2. अब ये मत कहना कि, स्पाइडरमैन से प्रेरित थे…
3. सूरज की रौशनी से बचने की तरकीब?
4. पुस्तकालय है भैया, बेडरूम नहीं है…
5. जहां देखो वहां फोटोशॉप…
6. लौंडे की लगी पड़ी है, और मोहतरमा मज़ा ले रही हैं…
7. खाली देखने में ही डीलडौल है, जिगरा तो है ही नहीं…
8. जानवर तो फिर जानवर ही हैं…
9. कहे थे कि सरोजिनी से सैंडिल मत लो, अब भुगतो…
10. कोई खा खा मरे, कोई खइला बिना मरे…
11. सांस भीतर करने से मोटापा नहीं घटता मैडम…
12. इन्हें कोई समझाओ कि, हम समझाएं क्या…
13. सिर बड़ा सरदार का, पैर बड़ा गंवार का…
14. झूठ की भी कोई हद होती है…
15. भोजन किसी और का था, पेट तो तुम्हारा है लल्ला…
16. ये सब देखने से पहले मेरी आंखें पथरा क्यों नहीं गईं…
17. कूदने से पहले अपने वजन का तो खयाल किया होता…
18. जब तुम काटते हो तब बहुत मज़ा लेते हो, अब मेरी बारी…
19. बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला…
20. जब मोहतरमा लगी सटने, तो लगे दूर हटने…
21. भूत भी आई.टी वालों से डरते हैं…
22. नींद आ रही है तो बेडरूम में जाओ लल्ला…
23. लल्ला ऊपर देख, तेरी कट रही है…
24. क्या तुम भी वही देख रहे हो, जो मैं देख रहा हूं?
25. पागलों की कोई जात नहीं होती…
तो आपको इन्हें देखने के बाद अंदाज़ा तो हो ही गया होगा कि, काबुल में भी गधे मिलते हैं. अब आप ही इनकी कारस्तानियों को देख कर इनके चूतियापे का नज़ारा देखिए.