इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्षी दल तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने PM शरीफ को अयोग्य घोषित करने और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए इस्लामाबाद घेरो अभियान का आगाज किया है।

इस सिलसिले में पार्टी समर्थक 30 अक्टूबर को राजधानी इस्लामाबाद की सड़कें रोकेंगे और सरकारी कार्यालयों का घेराव करेंगे। इमरान ने कहा है कि प्रधानमंत्री शरीफ भ्रष्टाचार के साबित हो चुके आरोपों पर अपनी सफाई दें या फिर पद छोड़ें।
कोर्ट में कर चुके हैं केस
15 अगस्त को इमरान की पार्टी ने नवाज शरीफ की संसद सदस्यता रद किए जाने के संबंध में भी याचिका दी थी। यह याचिका अब पाकिस्तान के चुनाव आयोग के पास विचार के लिए लंबित है।
शरीफ को बनाएं फील्ड मार्शल
पाकिस्तान में जनरल राहील शरीफ को फील्ड मार्शल बनाए जाने से संबंधित एक याचिका इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दायर की गई है। याचिकाकर्ता सरदार अदनान सलीम नाम के अधिवक्ता ने कहा है कि जनरल शरीफ इसी साल नवंबर में रिटायर हो रहे हैं। सेना में उनकी सेवाओं और आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए जर्ब ए अज्ब ऑपरेशन की सफलता को देखते हुए रिटायरमेंट के बाद उन्हें फील्ड मार्शल बनाया जाए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features