मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन में जमकर लगी हुई हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वो पूरी स्टार कास्ट के साथ कई टीवी कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रही हैं। प्रियंका फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पर भी कर रही हैं।
बॉलीवुड की देसी गर्ल ने पिछले 30 घंटों में अपने इंट्राग्राम अकाउंट से 9 फोटो-वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें अभी तक 41 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं 19 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को इंट्राग्राम पर 17.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में प्रियंका के साथ मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन भी नज आएंगे।