अगर आप भी उन व्हाट्सऐप यूजर्स में से एक हैं जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप चला रहे हैं तो आपको यह खबर निराश कर सकती है। अब आपको व्हाट्सऐप की जगह कोई दूसरा मैसेजिंग ऐप खोजना होगा या फिर नया फोन ही खरीदना होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 30 जून के बाद कई सारे स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा।
अभी अभी: LYF स्मार्टफोन खरीदने को वाले कस्टमर्स के लिए है ये Jio का ये खास ऑफर
भारत में लॉन्च हुआ Google का Daydream View हेडसेट, जानिये कीमत और फीचर्स
इन स्मार्टफोन पर 30 जून से काम करना बंद कर देगा व्हाट्सऐप
सबसे पहले आपको बता दें कि व्हाट्सऐप 31 दिसंबर 2016 के बाद से ही पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर काम करना बंद करने वाला था लेकिन कंपनी ने इसे जून 2017 तक बढ़ा दिया था। अब व्हाट्सऐप ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी देते हुए कहा है कि कई नोकिया और ब्लैकबेरी के कई सारे ओएस पर 30 जून के बाद व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस 40, नोकिया एस60, एंड्रॉयड 2.2 Froyo, iOS 6 और विंडो 7 फोन पर व्हाट्सऐप ने दिसंबर में ही काम करना बंद कर दिया था लेकिन ब्लैकबेरी ओएस और सिंबियन ओएस यूजर्स को जून 2017 तक का मौका दिया गया था।