NEW DELHI : इस बार 30 september को सर्वपितृ अमावस्या है। इस दिन उन सभी लोगों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी स्वर्गवास तिथि हमें याद नहीं है। श्राद्ध के साथ-साथ जो लोग इस दिन उपाय करते हैं वो दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की करते हैं।

आपके लिए 6 उपाए बताए जा रहे हैं, आप इनमें से किसी भी एक उपाय को कर अपने लिए सौभाग्य के द्वार खोल सकते हैं।
(1) पीपल पर जल चढ़ाकर उसकी सात परिक्रमा करें। इस उपाय से कुंडली में खराब चल रहे शनि, राहू तथा केतु का दोष दूर होता है।
(2) अमावस्या तिथि पितरों के लिए विशेष मानी गई है। इस दिन पितरों के निमित्त किसी गरीब व्यक्ति को दूध का दान करें।
(3) इस दिन अपने पूर्वजों के नाम पर किसी गाय, ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद भिखारी को भोजन दान करें। इससे सारे बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।
(4) यदि संभव हो तो किसी मंदिर में अनाज का दान करें।
5) भगवान विष्णु के मंदिर में ध्वज लगवाएं। इस उपाय से विष्णुजी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी।
(6) अमावस्या को किसी पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पेड़ को जनेऊ व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें। इससे श्रीहरि तथा मां महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर की सभी परेशानियां दूर होकर धन, सुख-संपत्ति आनी आरंभ हो जाती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features