अगर आप नोकिया 6 के बाद नोकिया 9 का इंतजार कर रहे हैं तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। नोकिया 9 से पहले नोकिया 8 के लॉन्चिंग की तारीख लीक हुई है। साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को भी लेकर खुलासा हुआ है। लीक रिपोर्ट की मानें तो नोकिया 8, 31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।
जर्मनी की वेबसाइट WinFuture पर लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 8 की कीमत 589 यूरो यानी करीब 43,400 रुपये हो सकती है। फोन की लॉन्चिंग 31 जुलाई को हो सकती है। इसके अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इससे पहले फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की खबर थी। वहीं बताया जा रहा है कि इस फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 हो सकता है। नोकिया 8 ब्लू, स्टील, गोल्ड-ब्लू और गोल्ड-कॉपर कलर वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप, वाटरप्रुफ, डुअल सिम सपोर्ट, आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट सेंसर, 5.3 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा होगा।