डायरी दिनांक 2 अप्रैल 2017: गुरु माँ की डायरी से जानें अपने गुरु को

2 अप्रैल-17…..आज दोपहर में मेरी आँख लग गयी थी। अचानक श्रीगुरु जी के बहुत तेज़ चिल्लाने से मैं हड़बड़ा कर उठ गयी। वे बहुत ऊंची आवाज में फ़ोन पर interview दे रहे थे। उन्हें गुस्सा किस बात पर था, जानते हैं?

‘आप’ पार्टी से छिटक कर ‘स्वराज अभियान पार्टी’ बनाने वाले वाले प्रशांत भूषण जी ने ट्वीट किया कि ‘ रोमियो ने तो सिर्फ एक लड़की से प्यार किया पर कृष्ण तो legendary Eve Teaser हैं….’
बस इस ट्वीट की ख़बर T. V पर देखते ही, कृष्ण के अनुयायी अपने श्रीगुरुजी कैसे चुप रह सकते थे ? उन्होंने ट्वीट किया, YouTube पर show किया, चैनल को interview दिया, रात में live show के लिए हामी भरी और फिर आश्रम के बच्चों को बुलाकर अपनी पीड़ा कुछ इस तरह व्यक्त की…

“देखो, समय आ गया है कि आप अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए शास्त्र पढ़कर, तर्क के साथ ऐसे लोगों को जवाब दो जो सिर्फ राजनीति में अपना सिक्का जमाने के लिए या सनसनी फैलाने के लिए भारतीय संस्कृति के खिलाफ कुछ भी बोल देते है, ….हाँ , विनम्रता मत तजना और अपनी भाषा संयत ही रखना। “

बच्चे चले गए, ….श्रीगुरु जी ने अपने गुस्सा भी निकाल लिया….. पर चेहरा अब भी तमतमा रहा था।
मैंने कहा, “शांत हो जाइए….”
तो वे बोले ” न जाने कैसे भक्त होते हैं? भक्त को सिर्फ, भक्ति में नाचना गाना नही चाहिए बल्कि ज्ञान से , पहले अपने भगवान को समझना चाहिए तभी तो अपने भगवान को defend कर पाओगे वरना कैसे भक्त हो?”
इनका गुस्सा अब भी चरम पर है….

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com