330 रुपए और 12 रुपए प्रीमियम कटने का मैसेज नहीं आया तो तुरंत Bank Branch में जाकर करे चेक, हो जाएगा 4 लाख का नुकसान

क्‍या आपने Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) में रजिस्‍ट्रेशन कराया है। अगर हां, तो फिर चेक कर लें कि इस साल का प्रीमियम कटा या नहीं। यानि अगर आपके पास 330 रुपए और 12 रुपए प्रीमियम कटने का मैसेज नहीं आया तो तुरंत Bank Branch में जाकर चेक कर लें। क्‍योंकि अगर आपकी दोनों पॉलिसी डिएक्टिवेट हो गईं तो फिर आपको 4 लाख रुपए के बीमा कवर का नुकसान हो सकता है। यही नहीं Covid 19 महामारी के दौरान भी इसमें 2 लाख रुपए तक Bima cover मिलता है।

कैसे खुलेगा बीमा खाता

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana सभी भारतीयों के लिए है। इसमें 18 से 50 साल तक के वयस्‍क शामिल हो सकते हैं। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana दूसरे लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही ली जा सकती है। इसमें रजिस्‍ट्रेशन के लिए बैंक और Life insurance कंपनियों के बीच टाई अप होता है। इसमें महज 330 रुपये सालाना प्रीमियम देकर एनरोल हो सकते हैं। आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसकी मियाद साल भर रहती है। इसे हर साल रिन्युअल कराया जाता है।

बैंक में खाता होना जरूरी

ध्यान रहे कि पॉलिसी लेने के लिए बैंक में खाता होना चाहिए। इस पॉलिसी को लेने के बाद बैंक आपसे हर साल इसे रीन्‍यू कराने को remind कराएगा। यह स्कीम LIC और प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से ऑफर की जा रही है। बीमा की मियाद 1 जून से 31 मई के बीच है।

बीमा प्रीमियम न भर पाएं तो

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana से कोई पॉलिसीहोल्डर अगर प्रीमियम नहीं भर पाता तब भी वह दोबारा सालाना प्रीमियम देकर इसमें वापसी कर सकता है। हालांकि इसके लिए उसे अपनी अच्छी सेहत का सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा।

ध्यान रखें

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में Life cover 55 साल की उम्र तक मिलता है। योजना में अनहोनी पर इंश्योरेंस कवर मिलता है। यहां यह ध्यान रखना है कि कोई भी कस्टमर सिर्फ एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ ही इस स्कीम में शामिल हो सकता है।

कैसे होगा क्‍लेम

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में बीमाधारक के साथ अनहोनी होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म मृत्यु प्रमाण-पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) के साथ भरकर उस बैंक से क्‍लेम ले सकता है, जहां बैंक खाता है। इस पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

स्‍कीम के फायदे

मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है।

उम्र 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए। पॉलिसी 55 साल में मैच्योर होती है।

प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें 2 लाख रुपये का कवर मिलता है।

330 रुपये सालाना प्रीमियम देना है। यह रकम आपके बैंक अकाउंट से ECS (Electronic Clearing Service) के जरिए ली जाती है।

PMJJBY के तहत जो रकम ली जाती है, उसमें बैंक Administrative Fees लगाते हैं। इसके अलावा, रकम में GST भी लागू है।

बीमा पॉलिसी एक साल या उससे ज्यादा के लिए चुनी जा सकती है।

ECS होने से बैंक खुद ही अकाउंट से पैसे काट लेगा।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

इस योजना में दो लाख रुपए तक का Accidental Death/Disability Insurance Cover मिलता है। यह पॉलिसी 1 साल के लिए है। दोबारा रीन्‍यू कराने के लिए प्रीमियम अदा करना होगा। इसका सालाना प्रीमियम महज 12 रुपए है। यह पॉलिसी कवर 1 जून से 31 मई तक रहता है। बाकी शर्तें PMJJBY जैसी हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com