नई दिल्ली/ब्राजीलः क्या हो जब आपसे कोई आकर कहे कि आपके घर के सामने बैठने वाला भिखारी एक बड़ा स्टार बन चुका है. यकीन नहीं होगा न, लेकिन यह सच भी हो सकता है अगर व्यक्ति में हुनर हो तो. ऐसा ही एक वाक्या हुआ है ब्राजील में. जहां सड़कों पर भीख मांगने वाला शख्स अचानक ही सुपरस्टार बन गया. दरअसल, ब्राजील के साओ पाउलो शहर में राइमुंडो अरुडो नाम का शख्स रास्ते पर बैठकर भीख मांगता था. वहीं पास रहने वाली महिला रोज ही राइमुंडो के सामने से गुजरती थी और देखती थी कि राइमुंडो हमेशा रद्दी कागजों पर कुछ न कुछ लिखता रहता है. ऐसे में महिला ने एक दिन जाकर राइमुंडो से बात की और जैसे ही उसने राइमुंडो द्वारा लिखे पेपर्स पर नजर डाली वह हैरान रह गई.
फेसबुक पर शेयर की राइमुंडो की कविताएं
राइमुंडो के पास जो रद्दी कागज पड़े थे वह उसमें कविताएं लिखता था. शाला मोंटीएरो नाम की महिला ने जैसे ही राइमुंडो की कविता पढ़ी वह बेहद प्रभावित हुई. इसके बाद शाला अक्सर राइमुंडो से बात करने लगी. एक दिन शाला ने राइमुंडो की कविता अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की. लोगों को राइमुंडो की कविता बेहद पसंद आई, लेकिन किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि यह कविता किसी भिखारी ने लिखी है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features